May 3, 2025

E9 News

Search for the Truth

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से लाखों की मूर्ति चोरी, मामला दर्ज

E9 News रामपुर: सपा सरकार के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार आजम खान के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से लाखों रुपए की कीमत की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने विश्वविद्यालय में रखी यह मूर्ति चोरी कर ली। सपा नेता आजम खान की संपत्ति पर फिर चोरों ने हाथ साफ किया है। बताया जा रहा है कि रामपुर के थाना अजीमनगर में बनी पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कैम्पस से बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत की मूर्ति चोरी कर ली। सीओ सिटी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से लाखों की कीमत की मूर्ति चोरी हो गयी। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद की तहरीर पर थाना अजीमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मूर्ति की तलाशी के लिए टीमें गठित की गयी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।