May 2, 2025

E9 News

Search for the Truth

कैबिनेट की बैठक आज, बेरोजगारी भत्ते पर विशेष चर्चा संभावित

E9 News शिमला: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज सोमवार को होनी है जिसमें बेरोजगारी भत्ता के भुगतान के दिशा निर्देशों और आउट सोर्सिंग कर्मियों को नियमित अथवा अनुबंध पर लाने की नीति पर चर्चा होने के आसार हैं। इसके अलावा बैठक में शिक्षा विभाग सहित कई अन्य विभागों में खाली पदों को भरने पर भी चर्चा होनी संभावित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बजट भाषण में प्रदेश के बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की है लेकिन अभी तक इसके गाइड लाइन नहीं बनाएं गए है जबकि परिवहन मंत्री जीएस बाली कह चुके है कि सरकार अप्रैल माह से बेरोजगारों को भत्ता देना शुरू करेगी। माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में भत्ता देने के मानक तय होंगे। आउट सोर्स कर्मियों को भी मुख्यमंत्री ने नीति बनाने का भरोसा दिया है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में शिक्षा, वन विभाग, राजस्व, तथा स्वास्थ्य महकमे के विभिन्न अहम मुद्दों समेत करीब 5 दर्जन अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभावित है।