May 2, 2025

E9 News

Search for the Truth

ट्रिपल एक्स की थकान मिटाने ऋषिकेश पहुंची दीपिका पादुकोण

e9 news, देहरादून। फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों ऋषिकेश में है। अपनी पहली हॉलीवुड फ़िल्म ट्रिपल एक्स की थकान मिटाने के लिए दीपिका ऋषिकेश पहुंच गयी है। यहां वो अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंची। कहा जा रहा है कि दीपिका नरेंद्र नगर के आनंदा होटल में कुछ दिन बिताने वाली है। दीपिका जब कल जौलीग्रांट के एयरपोर्ट पहुंची थी तो पहले तो उनको कोई पहचान नहीं पाया। लेकिन कुछ देर बाद जब लोगों ने देखा कि उनके साथ कुछ सुरक्षा कर्मी चल रहे है तब जा कर साफ हुआ। काला चश्मा लगाए दीपिका एयरपोर्ट से निकली और अपने दोस्तों के साथ सीधे आनंदा होटल चली गयी। कहा जा रहा है शाम को दीपिका होटल से बाहर निकल कर टिहरी रोड पर भी घूमने के लिए निकली थी। दीपिका के बारे में कहा जा रहा है कि वो पिछले दिनों अमिताभ और अनुष्का-विराट की विजिट के बाद से यह आना चाहती थी और लंबे समय से विदेश में शूटिंग कर रही दीपिका यह भीड़भाड़ से दूर कुछ दिन रहना चाहती है। कहा तो ये भी जगह है कि दीपिका ऋषिकेश में राफ्टिंग का भी आनंद लेंगी।