May 1, 2025

E9 News

Search for the Truth

तिरुअनंतपुरम : आवारा कुत्तों ने बुज़ुर्ग को काटकर मार डाला

E9 News, तिरूवनंतपुरम: तिरूवनंतपुरम जिले के अत्तींगल में रिूरूविलम गांव में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 85 वर्षीय एक व्यक्ति को काट कर मार डाला। पीड़ित कुनहिकृष्णन कल सुबह नौ बजे घर से निकले थे और यह बता कर गये थे कि वह बाल कटवाने जा रहे हैं। पुलिस ने आज बताया कि जब वह रात तक घर लौट कर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और आवारा कुत्तों के काटे जाने के कारण वह मृत पाए गये। उनका चेहरा और दाहिने हाथ पर कुत्तों के काटने के निशान मिले और उनके कंधे और गर्दन पर भी जख्म पाए गये।।