
FILE PHOTO: A F-16 fighter from the U.S. Air Force (USAF) 510th Fighter Squadron takes off from Amari air base March 26, 2015. REUTERS/Ints Kalnins/File Photo
E9 News दियारबाकिर, तुर्की: तुर्की के जंगी विमानों ने देश के दक्षिण पूर्व इलाके में हमला कर कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आठ लड़ाकों को मार गिराया। हक्कारी के राज्यपाल के कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि इराकी सीमा से लगे और पहाड़ों से घीरे सुकुरका इलाके में एक सैन्य चौकी पर पीकेके के लड़ाकों ने कल हमला कर गोली बारी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई के बाद संघर्ष शुरू हो गया।
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज