May 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

‘दो पत्तियां’ चुनाव चिन्ह पर बवाल, चुनाव आयोग नाराज

E9 News, नई दिल्ली: अन्नाद्रमुक के विरोधी धड़ों को ‘दो पत्तियां’ चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करने के लिए आज चुनाव आयोग की नाराजगी का सामना करना पड़ा क्योंकि आयोग ने इस चिन्ह को जब्त कर रखा है। आयोग ने वीके शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम धड़ों से अपनी नाखुशी जताई और उन्हें सलाह दी कि भविष्य में इस तरह का काम फिर ना करें। आयोग ने हाल में अपने अंतरिम आदेश में अन्नाद्रमुक और इसके चुनाव चिन्ह ‘दो पत्तियां’ को जब्त कर लिया था। अंतरिम आदेश के मुताबिक, दोनों धड़े 12 अप्रैल को होने वाले आरके नगर विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के नाम और इसके चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जयललिता के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव आवश्यक हो गया था। आयोग ने अन्नाद्रमुक (अम्मा) को ‘टोपी’ चुनाव चिह्न आवंटित किया था वहीं अन्नाद्रमुक (पराची थलैवी अम्मा) को ‘बिजली का खंभा’चिन्ह आवंटित किया था।