May 1, 2025

E9 News

Search for the Truth

नेपालः खाई में गिरी बस, 24 लोगों की मौत, 41 घायल

E9 News, नेपाल: नेपाल के जजारकोट जिले में गुरुवार को एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। 200 मीटर की ऊंचाई से गिरने की वजह से बस में सवार 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, एक सवारी बस खालंगा से खारा की ओर जा रही थी। बोहरा गाम के धंगारेदंडा नाम की जगह पर यह हादसा हो गया। ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। अभी कुछ लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है। नेपाल सेना और पुलिस राहत कार्य में लगे हुए हैं।