May 2, 2025

E9 News

Search for the Truth

पंजाबी महासभा ने किया प्रैस वार्ता का आयोजन

E9 News सोलन, .कीर्ति कौशल.पंजाबी महासभा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया| प्रेस वार्ता की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष मनोज साहनी ने की | इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनकी संस्था समाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए प्रयासरत है और समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है| उन्होंने कहा कि उनकी संस्था रक्त दान शिविर और असहाय लोगों की सहायता जैसे कार्य कर समाज की सेवा में योगदान दे रही है| इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष मनोज साहनी ने बताया की उनकी सभा आज एसे बच्चे की सहायता कर रहे है जिसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी है और जिसके ओपरेशन पर बेहद खर्च आना है लेकिन घर के हालत एसे है की उसका इलाज कारवाना सम्भव नहीं है इस लिए उनकी संस्था 6 वर्षीय वंश के इलाज के लिए 31 हजार रूपये का चैक भेंट कर रही है