May 2, 2025

E9 News

Search for the Truth

पोलैंड में भारतीय छात्र पर हमले के संबंध में सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

E9 News, नयी दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने पोलैंड में कथित रूप से भारतीय छात्र को पीटे जाने के संबंध में वहां नियुक्त भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से रिपोर्ट मांगी है और इस बात का भरोसा जताया है कि मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पोलैंड के पोंजान में बुधवार को भारतीय छात्र पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्राम में हमला किया गया था। इसके बाद पीड़ित छात्र ने अपने एक दोस्त को फोन किया तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया।