May 15, 2025

E9 News

Search for the Truth

गुजरात ATS ने किया ISIS के दो आतंकियों को गिरफ्तार, दोनों सगे भाई

E9 News, नई दिल्लीः गुजरात में आईएसआई से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को गुजरात आतंकविरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों सगे भाई है और दोनों कंप्यूटर के अच्छे जानकार है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के निशाने पर सौराष्ट्र का मशहूर मंदिर चोटियां, मॉल्स और अन्य मशहूर जगह उनके टारगेट में थे। इनमें से एक भाई को राजकोर्ट और दूसरे केा भवनगर से गिरफ्तार किया गया है। यह पहली बार है जब आईएस के आतंकी गुजरात से गिरफ्तार हुए है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार भाइयों में से एक एमसीए और दूसरे ने बीसीए किया हुआ है। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है ताकि इन गिरफ्तार भाइयों से और जानकारी हासिल की जा सके।