
E9 News, नई दिल्लीः मुश्किलों से घिरा ऑनलाइन मार्केट प्लेस स्नैपडील बिक्री के लिए अपने स्थानीय प्रतिस्पर्धियों पेटीएम ई-कॉमर्स और फ्लिपकार्ट से बातचीत कर रहा है। ऑनलाइन न्यूज पोर्टल मिंट ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। खबर में कहा गया है कि स्नैपडील का सबसे बड़ा निवेशक जापान का सॉफ्टबैंक ग्रुप की अगुवाई में बातचीत चल रही है। अगर डील हो गई तो स्नैपडील की कीमत 1.5 से 1.8 अरब डॉलर (करीब 98.24 से 117.88 अरब रुपये) आंकी जा सकती है। यह रकम पैरंट कंपनी जैस्पर इन्फोटेक की ओर से जुटाए गए फंड से कम है। जैस्पर ने करीब 2 अरब डॉलर (करीब 131 अरब रुपये) का फंड जुटाया था। खबरों के मुताबिक, डील फाइनल होने तक सॉफ्टबैंक 5 करोड़ डॉलर (करीब 327 करोड़ रुपये) और निवेश करेगा। हालांकि, स्नैपडील के प्रवक्ता ने बिक्री के लिए पेटीएम और फ्लिपकार्ट के साथ बातचीत की खबर का खंडन किया है। प्रवक्ता ने मिंट से कहा, ‘आपकी सूचना गलत और निराधार है। हम लाभ की ओर महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं और हमारे सभी प्रयास इसी दिशा में बढ़ रहे हैं।’
पिछले महीने इकनॉमिक टाइम्स ने खबर दी थी कि स्नैपडील ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पेटीएम के साथ विलय की संभावनाओं पर बातचीत की है। ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज चीनी कंपनी अलीबाबा का इन दोनों कंपनियों में निवेश है। इसके अलावा, सॉफ्टबैंक ने स्नैपडील के साथ-साथ अलीबाबा का भी सबसे बड़ा निवेशक है। अलीबाबा ने हाल ही में 177 मिलियन डॉलर (करीब 11.58 अरब रुपये) निवेश कर पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। गुरुग्राम स्थित स्नैपडील फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। इसे वृद्धि में गिरावट, नुकसान में वृद्धि, बाजार हिस्सेदारी में कमी और पिछले कुछ महीनों से बड़े अधिकारियों के इस्तीफे का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत