May 4, 2025

E9 News

Search for the Truth

‘यहां कोई मॉडल नहीं चलता, जो भी होगा छत्तीसगढ़ मॉडल का होगा’

E9 News रायपुर: ‘जो भी कुछ होगा वह छत्तीसगढ़ की तर्ज पर होगा। यहां इसकी-उसकी तर्ज पर कभी काम हुआ भी नहीं है। आगे भी नहीं होगा। अभी तो किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा। इसकी कोई योजना भी नहीं है। इसलिए इस विषय में किसी के भी सवाल का जवाब यही है।’ किसानों की कर्जमाफी की योजना के संबंध में रमन ने यह साफ कर दिया कि राज्य सरकार इस संबंध में ऐसा सोच भी नहीं रही है। कांग्रेस ने इस संबंध में सरकार से मांग की थी कि यूपी की तर्ज पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाए। इस संबंध में मीडिया के सवाल का वे जवाब दे रहे थे। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह आज पूरे मूड में थे। उन्होंने यूपी की तर्ज पर किसानों की कर्ज माफी के सवाल पर यह सब बोला। इससे पहले उन्होंने पूर्वी सीएम अजीत जोगी द्वारा चांदी के सिक्के जारी किये जाने के सवाल पर कहा कि इस तरह से किसी का राजनीति में सिक्का नहीं चलता है।