
E9 News देहरादून: केदारघाटी के भरतोली बुग्याल में ओलावृष्टि से 2OO बकरियों और भेड़ की मौत हो गई है। जबकि 50 से अधिक बकरियां लापता हैं। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने पशुपालन और राजस्व विभाग को नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिये हैं। दरअसल, तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण रामपुर से करीब दो किमी ऊपर भरतोली बुग्याल में केदारघाटी के विभन्न गांवों के 19 पशुपालकों की 200 से अधिक बकरियां एवं भेड़ मर गई हैं। घटना के जानकारी, मिलने पर ग्रामीण बुग्याल पहुंचे और मृत बकरियों की खोज करने लगे। काफी खोज के बाद 200 बकरियां मारी अवस्था में मिलीं, जबकि अभी भी 50 से अधिक बकरियां नहीं मिल पाई हैं। ओलावृष्टि से 19 पशुपालकों की बकरियां मरी हैं, जिसमें चार पशुपालकों की बीस और नौ पशुपालकों की दस से अधिक बकरियां हैं। इधर, केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने बकरियों की मौत पर दुख जताया और चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा है।
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है