May 1, 2025

E9 News

Search for the Truth

हरियाणा में NH के पास लगाए जाएंगे एक लाख सीसीटीवी कैमरे

E9 News सिरसा: हरियाणा सरकार ने दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को बचाने और त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के पास एक लाख सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। सिरसा और फतेहाबाद जिले में  करीब 107 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला और शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक लाख सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर खट्टर ने अधिकारियों को ग्रामीण इलाके का विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गांवों के सरपंचों द्वारा उठाए गए विकास संबंधी मांगों की जमीनी हकीकत का पता लगाने और बजट आकलन सौंपने का निर्देश भी दिया।